Saturday, December 18, 2010

युरंड पंथ

युरंड पंथ
सुनाने में थोडा अजीब नाम लगता हे ना! लेकिन ये नया शब्द किसी के संबोधन में लिया जाये तो इसके क्या अर्थ निकलेंगे अब जरा इसको समझ लेते
युरंड शब्द दो शब्दों को मिला कर बनाया गया हे = यूरोप + इंडियन अतार्थ भारतीय लेकिन यूरोपियन ,
युरंड वास्तव में एक विचारधारा हे,उन लोगो की जो पले बढे भारत में हे लेकिन विचार यूरोप के हे, उनको कोई भारतीय कह दे तो ऐसा लगता हे जेसे मिर्ची लग गई हो , किसी भी विषय को ये लोग यूरोप की दृष्ठि से देखते हे , तुलनाए भी यूरोप से कहते हे, जीवन के हर क्षेत्र को युरोपमय बनाना चाहते हे जेसे खाना हो तो यूरोपियन की तरह , पीना हो तो यूरोपियन की तरह , खेलना हो तो यूरोपियन की तरह , पहनना हो तो यूरोपियन की तरह
इस तरह के लोगो को  यूरंड पंथी कहा जा सकता हे 

No comments:

Post a Comment